Pushpak Sugarcane Ratoon Manager
Pushpak Ratoon Manager ( Stubble shaver) is a modern implement used to cut the sugarcane stubble at near the ground level. By use of Ratoon Manager all the stubbles are cut uniformly nearest to the ground, there by resulting a uniform growth of Sugarcane crop
The use of Stubble shaver also eliminates the unnecessary growth of weak buds, thereby saving the loss of vital plant food. This energy is used by the plant to grow only the strong buds.
Pushpak Ratoon Manager does the stubble shaving work in few hours, which would other wise take days to complete by use of manual labour.
By using Ratoon Manager the yield of the sugarcane crop increases considerably; resulting in extra profits for the farmers
Pushpak Sugarcane Ratoon Manager
Cutting Blade Assembly
Fertilizer Unit
Ridges Cutting Disc
Before
After
Special Features
- Special Features
- Ratoon manager cuts the uneven height of sugarcane stubbles at ground level.
- For proper germination of ratoon crop sugarcane stubbles needs to shave at ground level.
- Ratoon crop matures early & maturity will be at same time.
- Proper ratoon management will increases the yield of sugarcane.
Technical Specification
Description | approximately Details |
---|---|
Length | 1780 mm |
Width | 1270 mm |
Height | 1000 mm |
Weight | 300 kg |
Tractor HP | 35 HP & Above |
PTO RPM of Tractor | 540 rpm |
Field Coverage Capacity | 0.3 to 0.4 acre/hour |
Fuel Consumption | 8 to 10 litre/acre |
हमारे उत्पाद
डेक्कन फार्म एक़ुइप्मेन्टस प्राइवेट लिमिटेड पुष्पक ब्रांड नेम के अन्तरगत कृषि उत्पादों का निर्माण करता है |
सुपर हाइड्रोलिक रेवेर्सिब्ल प्लोह – 2 फर्रो
सुपर हाइड्रोलिक रेवेर्सिब्ल प्लोह – 3 फर्रो
क्यों पुष्पक एग्री इक्विपमेंटस
डेक्कन इक्विपमेंटस एग्रो इम्प्लेमेंट्स के फायदे
उत्तम क्वालिटी
25 साल से भी ज्यादा का अनुभव, और उसके साथ उत्तम प्रदर्शन करने की एक सदा की ख्वाइश, सालों साल डेक्कन से बहतरीन गुणवत्ता का प्रदर्शन कराती रही है | निर्धारित क्वालिटी के नियम, कृषि उत्पादों का निर्माण करने के सधे हुए तरीके का पालन ऐसे नतीजे देते हैं जो ग्राहकों की उम्मीदों पर सदैव खरा उतरता है | .
कस्टमर केयर
हम कस्टमर केयर को अपनी प्राथमिकता मानते हैं | हर सवाल का नपे तुले समय सीमा के चलते उम्मीदों के मुताबिक जवाब दिया जाता है | अपने ग्राहकों से मिले सवाल और सुझाव हमारे लगातार बढ़ते हुए बिज़नेस के लिए सुधार का एक बढ़ा जरिया साबित होते हैं |
डीलर के साथ मिल कर काम करना
अपने डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटरज़ की नियमित बिक्री बढ़ाने के लिए और उन्हें आसानी से बैक एंड सपोर्ट दिलाने के लिए हम लगातार अपने नेटवर्क पार्टनरस के लिए इंगेजमेंट कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं | ये कदम टेक्निकल सपोर्ट, सेल्स और प्रमोशन गतिविधियों को बढ़ावा देने की ओर तय किये गए हैं | ये सम्बन्ध स्थापना आर्गेनाइजेशन और उसके कीमती नेटवर्क पार्टनर्स की बढ़त के इरादे से की जाती है |
जेनेरेशन नेक्स्ट उत्पाद
डेक्कन में जेनेरेशन नेक्स्ट का मतलब है इनोवेशन यानि बदलाव | हमारी विशेषज्ञों की टीम कृषि उत्पादों की मशीनरी के क्षेत्र में विस्तृत प्रोडक्ट रेंज की मदद से मोजूदा तकनीकी ज़रूरतों के मुताबिक अपना स्थान तो मजबूती से बनाये हुए है और साथ ही वो मार्किट की भविष्य की डिमांड को पूरा करने के लिए उत्पादों में विकास पर भी नज़र रखे है | इसका समर्थन करता है कृषि क्षेत्र से जुड़ा हमारा आर एंड डी और नए उत्पादों और हलों को पेश करने की एक लगातार कोशिश |
अत्याधुनिक निर्माण
हमारे निर्माण स्थल बहुत विकसित हैं और कई प्रकार की कृषि उत्पादों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सक्षम हैं | फिर चाहे वो हमारा अस्सेम्ब्ली लाइन हो या टेस्टिंग लाइन, ये उद्योग में सर्वोत्तम का प्रतिनिधित्व करता है | अन्य अति ज़रूरी मशीनरी जैसे सी एन सी, वी एम् डी और हाई प्रिसिशन रोबोटिक वेल्डिंग, पाउडर कास्टिंग इत्यादि हमारी क्वालिटी और ग्राहक संतुष्टि के सभी मापदंडों को निभाते हुए कम समय में सर्वाधिक आउटपुट देने की गवाह है |
ट्रेनड और स्किल्ड एक्सपर्ट्स की टीम
हमारी ट्रेनड और स्किल्ड एक्सपर्ट्स की टीम कृषि उत्पादों की आखरी इस्तेमाल के बेसिकस पर काम करते हुए उसके फार्मिंग क्षेत्र पर असर के हिसाब से काम करती है | हमारी गहन ज्ञान और सदेव बेहतर बनने की और सुधार लाने की कोशिश के मेल से हम, सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी मापदंड का पालन करने वाले कृषि उत्पादों का निर्माण और वितरण करते हैं जिससे हर किसान कम कीमत पर ज्यादा से ज्यादा खेती कर सकता है |