डेक्कन फार्म इक्विपमेंटस
कोल्हापूर में बसा डेक्कन फार्म इक्विपमेंटस, एक कम्पनीज का ग्रुप है जो फार्म सप्लीमेंटस के उत्पाद में कार्यरत है | 1991 में एक छोटी शुरुआत करने के बाद उसने एक बढ़ा सफ़र तय करते हुए रोटरी टिलर, मिनी रोटरी टिलर, हाइड्रोलिक रेवेर्सिब्ल हल, मैकेनिकल रेवेर्सिब्ल हल, रतून मेनेजर, रोटावाटर के मिनी दाल मिल और एग्रीकल्चर ट्रैश श्रेडडर मशीन के उत्पाद में प्रतिष्ठित ब्रांड होने की ख्याति पायी है |
एक आधुनिक उत्पाद फैसिलिटी जो की मॉडर्न प्रेस प्लांट तथा वी एम् सी, एच एम् सी, लाथेस से लैस है और इंस्पेक्शन की प्रक्रिया के लिए सी एम् एम् भी उपलब्ध है | इसके साथ ही 65 अति प्रशिक्षित और अनुभवी कर्मचारियों की निष्ठावान टीम मोजूद है |
हमारे उद्योग के प्रतिष्ठित दिग्गजों जैसे जॉन डियर, न्यू हॉलैंड और महिंद्रा ट्रैक्टर्स लिमिटेड के साथ बिज़नस टाई अप्स हमारे इस क्षेत्र में दो दशकों की मेहनत की गवाही देता है | हमने अपनी आर एंड डी और यूरोपीयन कृषि मशीनरी निर्माताओं के साथ उनके तकनीकी ज्ञान और जॉइंट वेंचर्स के माध्यम से बने रिश्तों के बल पर एग्रो मशीनरी क्षेत्र में तकनीकी प्रशिक्षण हासिल किया है |
हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर
डेक्कन महाराष्ट्र राज्य के कोल्हापुर शहर के पास ‘गोल्डन क्वैडरेंगल नेशनल हाई वे’ पर और मुंबई से 450 और पुणे से 230 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है | ये दोनों ही महाराष्ट्र के बढे उद्योगिक शहर हैं | कोल्हापुर को ऑटोमोबाइल उद्योग का बढ़ा कास्टिंग हब और ‘शुगर बाउल ऑफ़ इंडिया’ भी कहा जाता है|
‘डेक्कन’ के पास अनुभवी स्टाफ और वर्कर की एक बढ़िया टीम है, जिनमें से अधिकतर एग्री इम्प्लेमेंट फेब्रिकेशन और असेंबली वर्क के लिए तकनीशियन के नीचे प्रशिक्षण पाए हैं | उसमें उत्पाद प्रक्रिया के लिए वी एम् सी, एच एम् सी, लाथेस है और इंस्पेक्शन के लिए सी एम् एम् भी उपलब्ध है|
सर्विस और पुर्जों
हमारा पूरे भारत में फैला हुआ उत्तम सर्विस नेटवर्क है | हमारे पुर्जों आसानी से हमारे डीलर पॉइंट पर उपलब्ध होते हैं | हमारे सर्विस स्टाफ की मदद से हम अपने मोजूदा कस्टमर को खुश रखते हैं | और इस तरह से हम कस्टमर सेटिसफेक्शन के गोल को हासिल करते हैं |
हमारा डीलर नेटवर्क
मोजूदा समय में हमारा सेल्स नेटवर्क पश्चिम भारत और मध्य भारत में मज़बूत है | फ़िलहाल हम अपने मार्किट नेटवर्क को उत्तर प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश और तमिल नाडू में फ़ैलाने का प्रयत्न कर रहे हैं |
अप्रूवल
हमारे अधिकतर प्रोडक्ट्स को सरकार मान्यता प्राप्त एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज और टेस्टिंग सेंटर में टेस्ट और सर्टिफाई किया गया है | हम जो प्रोडक्ट्स बनाते हैं उनके नाम हैं|
- पुष्पक प्लौघ
- पुष्पक रूटर r
हमारे पुरुस्कार और उपलब्धि
जैसे हम मकसद के साथ परफॉरमेंस देने की कोशिश करते हैं, हमें इस बात पर गर्व है की कई आर्गेनाइजेशन ने हमारी उपलब्धियों और प्रगति को सराहा है | नीचे लिखे हैं कुछ पुरुस्कार और ख्याति जो हमें मिली हैं |
- महाराष्ट्र सरकार का “Best SSI Unit Award”
- पुष्पक रोटरी टिलर को “मोस्ट प्रोडक्टिव एग्रीकल्चर इक्विपमेंट” होने के लिए "Panchganga Pratisthan Award"
हमारे उत्पाद
डेक्कन फार्म एक़ुइप्मेन्टस प्राइवेट लिमिटेड पुष्पक ब्रांड नेम के अन्तरगत कृषि उत्पादों का निर्माण करता है |
सुपर हाइड्रोलिक रेवेर्सिब्ल प्लोह – 2 फर्रो
सुपर हाइड्रोलिक रेवेर्सिब्ल प्लोह – 3 फर्रो
क्यों पुष्पक एग्री इक्विपमेंटस
डेक्कन इक्विपमेंटस एग्रो इम्प्लेमेंट्स के फायदे
उत्तम क्वालिटी
25 साल से भी ज्यादा का अनुभव, और उसके साथ उत्तम प्रदर्शन करने की एक सदा की ख्वाइश, सालों साल डेक्कन से बहतरीन गुणवत्ता का प्रदर्शन कराती रही है | निर्धारित क्वालिटी के नियम, कृषि उत्पादों का निर्माण करने के सधे हुए तरीके का पालन ऐसे नतीजे देते हैं जो ग्राहकों की उम्मीदों पर सदैव खरा उतरता है | .
कस्टमर केयर
हम कस्टमर केयर को अपनी प्राथमिकता मानते हैं | हर सवाल का नपे तुले समय सीमा के चलते उम्मीदों के मुताबिक जवाब दिया जाता है | अपने ग्राहकों से मिले सवाल और सुझाव हमारे लगातार बढ़ते हुए बिज़नेस के लिए सुधार का एक बढ़ा जरिया साबित होते हैं |
डीलर के साथ मिल कर काम करना
अपने डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटरज़ की नियमित बिक्री बढ़ाने के लिए और उन्हें आसानी से बैक एंड सपोर्ट दिलाने के लिए हम लगातार अपने नेटवर्क पार्टनरस के लिए इंगेजमेंट कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं | ये कदम टेक्निकल सपोर्ट, सेल्स और प्रमोशन गतिविधियों को बढ़ावा देने की ओर तय किये गए हैं | ये सम्बन्ध स्थापना आर्गेनाइजेशन और उसके कीमती नेटवर्क पार्टनर्स की बढ़त के इरादे से की जाती है |
जेनेरेशन नेक्स्ट उत्पाद
डेक्कन में जेनेरेशन नेक्स्ट का मतलब है इनोवेशन यानि बदलाव | हमारी विशेषज्ञों की टीम कृषि उत्पादों की मशीनरी के क्षेत्र में विस्तृत प्रोडक्ट रेंज की मदद से मोजूदा तकनीकी ज़रूरतों के मुताबिक अपना स्थान तो मजबूती से बनाये हुए है और साथ ही वो मार्किट की भविष्य की डिमांड को पूरा करने के लिए उत्पादों में विकास पर भी नज़र रखे है | इसका समर्थन करता है कृषि क्षेत्र से जुड़ा हमारा आर एंड डी और नए उत्पादों और हलों को पेश करने की एक लगातार कोशिश |
अत्याधुनिक निर्माण
हमारे निर्माण स्थल बहुत विकसित हैं और कई प्रकार की कृषि उत्पादों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सक्षम हैं | फिर चाहे वो हमारा अस्सेम्ब्ली लाइन हो या टेस्टिंग लाइन, ये उद्योग में सर्वोत्तम का प्रतिनिधित्व करता है | अन्य अति ज़रूरी मशीनरी जैसे सी एन सी, वी एम् डी और हाई प्रिसिशन रोबोटिक वेल्डिंग, पाउडर कास्टिंग इत्यादि हमारी क्वालिटी और ग्राहक संतुष्टि के सभी मापदंडों को निभाते हुए कम समय में सर्वाधिक आउटपुट देने की गवाह है |
ट्रेनड और स्किल्ड एक्सपर्ट्स की टीम
हमारी ट्रेनड और स्किल्ड एक्सपर्ट्स की टीम कृषि उत्पादों की आखरी इस्तेमाल के बेसिकस पर काम करते हुए उसके फार्मिंग क्षेत्र पर असर के हिसाब से काम करती है | हमारी गहन ज्ञान और सदेव बेहतर बनने की और सुधार लाने की कोशिश के मेल से हम, सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी मापदंड का पालन करने वाले कृषि उत्पादों का निर्माण और वितरण करते हैं जिससे हर किसान कम कीमत पर ज्यादा से ज्यादा खेती कर सकता है |