रेवेर्सिब्ल प्लौघ का टर्नओवर एक हाइड्रोलिक सिलिंडर करता है, जिससे ट्रैक्टर के ड्राईवर को कम मेहनत करनी पड़ती है | स्मूथ टर्नओवर के कारण, कोई झटके महसूस नहीं होती है | इससे प्लौघ और ट्रैक्टर की आयु बढती है |
पुष्पक हाइड्रोलिक रेवेर्सिब्ल प्लौघ के आगे पीछे दो मोल्ड बोर्ड प्लौघ होते हैं जिसमें से एक राईट और एक लेफ्ट को मुंह किये होता है | जब एक धरती पर काम करता है, दूसरा हवा की ओर मुंह रखता है | हर रो के बाद दोनों दिशा बदल लेते है, ताकि दूसरा इस्तेमाल हो सके | ऐसे ही बढ़ते हुए हर रो पर बदलाव होता रहता है |
पुष्पक हाइड्रोलिक रेवेर्सिब्ल प्लौघ को मिटटी की उपरी परत को पलटने के लिए प्रयोग किया जाता है | इससे ताज़े पोषक तत्व सतह पर आ जाते हैं जबकि पुरानी फसल के टुकड़े, वीड्स इत्यादि सब नीचे दब जाती है |
पुष्पक हाइड्रोलिक रेवेर्सिब्ल प्लौघ 2/3 या 4 वर्किंग कॉन्फ़िगरेशन में मिलते हैं और 45 hp से 90 hp के ट्रैक्टर लिए उपयुक्त रहते हैं | इसके वर्किंग पॉइंट्स शियर टाइप और बार पॉइंट में मोजूद हैं |
पुष्पक हाइड्रोलिक रेवेर्सिब्ल प्लौघ की कंस्ट्रक्शन बहुत मज़बूत और भरोसेमंद है क्योंकि इसमें “बॉक्स सेक्शन फ्रेम डिजाईन” प्रयोग हुई है | ये बढ़ी अंडर बॉडी और इंटर बॉडी क्लीयरेंस आपको बिना सिस्टम में फंसे मिटटी और फसल के टुकड़ों को बढ़ने देती है |.
शियर बोल्ट प्रोटेक्शन सिस्टम एक सेफ्टी डिवाइस की तरह काम करता है और अगर मिटटी में कोई पत्थर आदि आता है तो भीवह प्लौघ के मुख्य हिस्सों की सुरक्षा करता है |
प्लौघ पर एडजस्टमेंट दिए हैं जिससे ग्राउंड लेवल पर आप एंगल सेट कर सकते हैं | इसके इलावा प्लौघ की खींच की सेंटर ऑफ़ ग्रेविटी और मोल्ड बोर्ड कर्व को भी एडजस्ट कर सकते हैं |